Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 31 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास के अन्तिम दिन सनातन धर्म के महत्वपूर्ण पर्व रक्षाबंधन को लेकर संगम नगरी में दुकानें सज गई हैं। बाजार में इस बार धर्म और आस्था से जुड़े प्रतीक चिन्हों पर आधारित राखियो की संख्या अधिक है। हालांकि बच्चों को लुभाने के लिए कार्टून आधारित राखिया भी आयी है। कोलकाता और दिल्ली की बनी हुई राखियां बाजार में छाई हुई है। यह जानकारी गुरुवार को सोहबतियाबाग के राखी कारोबारी दिनेश कुमार ने दी।
दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए लुम्बा राखी भी आयी है। जिसे भाभियों को बांधा जाता है। ओम, स्वास्तिक, मोती, गणेश, मोर, शंख, रुद्राक्ष, कच्छप देवता के प्रतीक कछुआ, जय श्री राम, वीरा, बीआरओ, अन्य विभिन्न प्रकार की राखियां है।
प्रयागराज के सिविल लाइंस, चौक, जानसेनगंज, सोहबतियाबाग, तेलियरगंज, राजापुर, कटरा, कीडगंज, दारागंज, झूंसी, फाफामऊ, नैनी, सुलेमसराय, मुण्डेरा, सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकाने सज गई है।
इस बार सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कच्चे धागे से ही सभी राखियां तैयार की गई है। लेकिन प्रतीक चिन्हों में प्लास्टिक और तुलसी की लकड़ी का प्रयोग किया गया है। सबसे कम दाम की राखी 15 रुपये में मिलती है। 150 रूपए की फैंसी डिजाइनर सबसे महंगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल