लद्दाख उपराज्यपाल से मुलाकात कर कश्मीरी पंडितों के मुद्दों को उठाया
लद्दाख उपराज्यपाल से मुलाकात कर कश्मीरी पंडितों के मुद्दों को उठाया


जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। विश्व कश्मीरी समाज के संयोजक किरण वातल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने समुदाय से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उनके समक्ष रखा और आशा व्यक्त की कि उपराज्यपाल इन विषयों को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रमुख सदस्य कमल कृष्ण गंझू, मुक्तेश योगी, अनिल कुमार भान, आशुतोष पंडित, शुबन कृष्ण भट, अशोक जी रैना, कुलदीप किसरू और तेज कृष्ण रैना सहित कई अन्य गणमान्य शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने कविंदर गुप्ता के विशिष्ट सार्वजनिक जीवन, पूर्व मेयर, उपमुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में लद्दाख समावेशी विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुएगा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और इस निर्णय को जनता के हित में बताया। इस मौके पर किरण वातल ने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय को आशा है कि कविंदर गुप्ता अपने पूर्व के रुख के अनुरूप, उनकी समस्याओं को केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएंगे।

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी और पुनर्वास की एक संरचित योजना बने, मंदिरों और तीर्थस्थलों की रक्षा के लिए कानून बनाया जाए ताकि अतिक्रमण और दुरुपयोग रोका जा सके, रोजगार और विकास कार्यक्रमों के ज़रिए आर्थिक एवं सामाजिक चुनौतियों का समाधान किया जाए और 1990 के पलायन को आधिकारिक रूप से मान्यता देने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए नरसंहार और पुनर्वास विधेयक लाया जाए। वातल ने कहा कि कविंदर गुप्ता पहले भी कश्मीरी पंडितों के अधिकारों के प्रबल समर्थक रहे हैं और उन्होंने यह कहा है कि कश्मीरी पंडितों को पलायन नहीं करना चाहिए, बल्कि उनके लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा