Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 31 जुलाई (हि. स.)। टीपी नगर स्थित सीएसईबी चौक के पास रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस वजह से लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है, खासकर तब जब मालगाड़ी गुजरती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, कोयले से भरी मालगाड़ी की धीमी गति के कारण भी जाम लग रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन को इस समस्या का समाधान करना चाहिए और फाटक की मरम्मत करनी चाहिए। इस समस्या के कारण स्थानीय व्यवसायियों को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जाम के कारण उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही फाटक की मरम्मत कर दी जाएगी और लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी