Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। राज्यसभा में गुरुवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने वाला प्रस्ताव पेश होगा। इसपर चर्चा के बाद मतदान होगा। राज्यसभा की जारी कार्यसूची के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत मणिपुर के संबंध में 13 फरवरी, 2025 की घोषणा को 13 अगस्त, 2025 से छह महीने की अवधि के लिए जारी रखने के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे।
इसके साथ केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज राज्यसभा में समुद्री मार्ग से माल परिवहन विधेयक 2025 पर प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। यह विधेयक, लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है। इस विधेयक में समुद्री मार्ग से माल परिवहन के संबंध में वाहकों की जिम्मेदारियों, दायित्वों, अधिकारों और उन्मुक्तियों तथा उससे संबंधित विषयों का प्रावधान करता है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने बुधवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन छह महीने बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी