प्रयागराज:हत्या मामले में आराेपित गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
प्रयागराज के सरायइनायत थाने में गिरफ्तार हत्यारोपित का छाया चित्र


प्रयागराज, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज जिले की सराय इनायत थाने की पुलिस टीम ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को एक युवक को रामपुर गांव के पास गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपित की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक ईंट को बरामद किया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हत्या मामले में गिरफ्तार किया आरोपित सरायइनायत थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी शिवजीत उर्फ भेड़ा यादव पुत्र जियाराम यादव उर्फ ताते है।

उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई को सरायइनातय गांव निवासी गुलाब वनवासी पुत्र फौजदार वनवासी रिंग रोड स्थित कान्हा मोटर पार्किंग के पास घायलावस्था में पाया गया था। जिसे उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की और परिवार से तहरीर लेकर इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस की टीम खुलासा करते हुए गुरुवार को शिवजीत उर्फ भेड़ा यादव को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल