इनकम टैक्स चौराहा पर पुलिस की टाटा सूमो विक्टा में लगी आग
इनकम टैकस चाैराहे पर आग लगी पुलिस की विकटा


पटना, 31 जुलाई (हि.स.)। राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स चौराहा पर गुरुवार काे पुलिस की टाटा सूमो विक्टा में अचानक भीषण आग लग गई। गाड़ी में आग लगने की सूचना के बाद उसमे बैठे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचायी।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान इनकम टैक्स चौराहा पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था।

इस दौरान आयकर गोलंबर पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। गनीमत की बात रही की इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ। आग कैसे लगी फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम इसकी जांच कर रहे हैं हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पटना का इनकम टैक्स चौराहा अति भीड़भाड़ वाला इलाका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी