बिना हेलमेट मोटरसाइक‍िल चलाने पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों पर लगेगा एक हजार जुर्माना
कलेक्ट्रेट कार्यालय रोड पर ट्रैफिक पुलिस हेलमेट जांच अभियान चलाकर कार्रवाई करती हुई।


धमतरी, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मोटरसाइक‍िल चलाते समय हेलमेट अनिवार्य किया गया है। एसपी कार्यालय से आदेश भी जारी हुआ है कि बिना हेलमेट मोटरसाइक‍िल चलाते पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मिलें, तो एक हजार रुपये जुर्माना लगेगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी, इससे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। इस आदेश का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बिना हेलमेट पहने मोटरसाइक‍िल चलाने वाले कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत समेत अन्य कार्यालयों के 20 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की, तो इनमें हड़कंप मच गया।

जनपद पंचायत के पास कलेक्ट्रेट मोड़ में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने 31 जुलाई को कार्यालयीन समय से पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, कंपोजिट बिल्डिंग में संचालित विभिन्न विभाग, महिला एवं बाल विकास विकास समेत सभी सरकारी कार्यालयों में पदस्थ मोटरसाइक‍िल से पहुंचने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सड़क पर जांच कर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक विभाग के भेनूराम वर्मा ने बताया कि हेलमेट पहनकर पहुंचने वालों को जाने दिया गया, जबकि बिना हेलमेट मोटरसाइक‍िल चलाने वाले 20 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं अभियान के दौरान मोटरसाइक‍िल से पहुंचने वाले पुलिस जवानों की भी चेकिंग की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

रास्ता बदलकर पहुंचे कार्यालय

कार्रवाई से बचने कई लोग तो वापस लौट गए। कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, एसपी कार्यालय समेत अन्य विभागों में आने वाले कर्मचारी कार्रवाई की जानकारी होने पर रास्ता बदलकर कार्यालय भी पहुंचे। भटगांव रोड व कृष्णा नगर से होकर कई कर्मचारी पुलिस से बचकर कार्यालय पहुंचे, तब कार्रवाई से बचे। उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई हर साल होती है, ताकि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी मोटरसाइक‍िल चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनकर आए। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने कहा कि मोटरसाइक‍िल चलाते समय हेलमेट पहनकर अनिवार्य रूप से आए, ताकि होने वाली सड़क दुर्घटना में जान बच सके। कईयों को सलाह भी दी गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से आम लोगों में दहशत भी देखने को मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा