प्रेमिका के भाई की हत्या के मामले पुलिस ने पांच नामजद आरोपितों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका के भाई की हत्या के मामले पुलिस ने पांच नामजद आरोपितों को किया गिरफ्तार


जौनपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। उप्र के जौनपुर जिले में प्रेमिका के भाई की हत्या के मामले में सभी पांच आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।

केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत पसेवा गांव में बुधवार दोपहर प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के भाई की हत्या के मामले पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना में शामिल आरोपितों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी पांच नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक शमशेर चौहान की बहन काजल 12वीं की छात्रा है। उसका गांव के युवक शिवम से बातचीत होती थी। पिछले एक साल से इंस्टाग्राम के जरिये दोनों की बातचीत हो रही थी। बाद में मोबाइल से भी डायरेक्ट बात होने लगी थी। इस बात की जानकारी मिलने पर शमशेर ने बहन के प्रेमी शिवम को धमकाया। शिवम पड़ोस गांव का ही रहने वाला है। दोनों परिवारों के बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। बाद में दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता हो गया। काजल और शिवम की जान-पहचान थी और दोनों की शादी की तैयारी भी चल रही थी लेकिन प्रेमी के भाई शमशेर को समझौते की जानकारी नहीं थी। वह इस शादी के विरोध था।

इसी बात को लेकर शिवम बुधवार को अपने पांच साथियों के साथ गांव में पहुंचा। काजल के भाई सूरज की पिटाई कर दी। जब शमशेर को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचा, जहां आरोपितों ने शमशेर पर चाकू, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली।

इस मामले में गुरुवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शमशेर के भाई सूरज चौहान की तहरीर पर पुलिस ने किशन सिंह, कौशल सिंह, प्रिंस सिंह, डब्लू सिंह और जीशू पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव