Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में एक युवक को अवैध वसूली न देने पर बदमाशों ने उसके घर पहुंचकर किडनैप करने की कोशिश की। हालांकि, बदमाश अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए। घटना थाना किला क्षेत्र की है। घटना 30 जुलाई की रात की है। पीड़ित राकेश, जो वार्ड 11 महावीर स्कूल के पास रहता है। राकेश ने थाना किला में शिकायत दर्ज कराई है।
राकेश के अनुसार, उसे रात को एक अनजान नंबर से फोन आया था। कॉलर ने अपना नाम नहीं बताया और मिलने की बात कही। राकेश ने बताया कि उसने कॉलर को हॉस्पिटल में होने की बात कहकर सुबह मिलने को कहा। इसके बाद कॉलर ने रात 3 बजे तक कई बार फोन किया। जब राकेश ने फोन नहीं उठाया, तो बदमाश सीधे उसके घर पहुंच गए।
राकेश ने देखा कि राहुल निवासी गांव उग्रा खेड़ी, देव सलूजा और चिंकी नामक तीन युवक लाठी-डंडे लेकर उसके घर के सामने खड़े थे। उन्होंने घर के अंदर डंडा घुसाने की कोशिश की।
जब राकेश बाहर निकला, तो बदमाशों ने उससे मंथली देने की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। राकेश डर गया लेकिन उसने हामी नहीं भरी। इसके बाद बदमाश उसके साथ मारपीट करके वहां से चले गए और जाते-जाते धमकी दी कि वे देख लेंगे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । अगले दिन सुबह राकेश थाना किला पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा