Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 31 जुलाई (हि.स.)। पलवल के सुल्तानपुर गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को घरेलू विवाद के चलते एक बेटे ने अपने ही पिता पर कैंची से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। यह खौफनाक मंजर उस वक्त और भी दर्दनाक हो गया, जब बीच-बचाव करने आए छोटे भाई पर भी आरोपी ने हमला कर उसे घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 60 वर्षीय अबूख के रूप में हुई है, जो गुरुवार सुबह रोज की तरह पशुओं को चारा डालने के लिए उठा था। तभी अचानक उसके बड़े बेटे अमीर ने पुराने विवाद को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि अमीर आपा खो बैठा और पास ही रखी कैंची उठाकर अबूख पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जब छोटे बेटे मनीफ ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर घायल कर दिया।
लहूलुहान अबूख आंगन में जिंदगी की भीख मांगता रहा, लेकिन बेटे की आंखों में जरा भी दया नहीं आई। गुस्से में भरे अमीर ने किसी को पास नहीं आने दिया और अपने पिता को तड़प-तड़पकर मरने को मजबूर कर दिया। परिजनों के रोते-बिलखते चीत्कार गांव में सन्नाटा फैला गया।
हसनपुर थाना प्रभारी हरिकिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी हसीना की शिकायत पर आरोपी अमीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अमीर शराब का आदी है और अक्सर घर में झगड़ा करता था। वह मेहतन-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से अस्थिर और हिंसक हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग