Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में शुक्रवार से शुरू हो रहे नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कॉलेज के इतिहास, परंपरा के साथ ही यहां संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों और उसके विविध पक्षों से परिचित कराया गया। यह जानकारी कॉलेज ने गुरुवार को एक बयान में दी।
कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नए वर्ष के विद्यार्थियों को कॉलेज जीवन के महत्व, उसके सार्थक उपयोग, दृष्टि निर्माण के लिए जरूरी तत्वों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, मर्यादा और जीवन जीने की कला के साथ अकादमिक उत्कर्ष के लिए सतत सचेत रहने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया।
कॉलेज की उपप्राचार्या प्रो. विजय रानी पालीवाल ने विद्यार्थियों को कॉलेज की संरचनाओं, सुविधाओं एवं विविध समितियों तथा प्रकोष्ठों से परिचय करवाया। उन्होंने कॉलेज में शोध, नवाचार, अकादमिक नियमावली से जुड़े पक्षों को भी साझा किया साथ ही कॉलेज के अकादमिक वातावरण और उसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी दी।
अकादमिक प्रस्तुति के माध्यम से अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अनिमेष नस्कर ने नए सत्र के प्रश्न-पत्रों, पाठ्यक्रमों और उसकी शर्तों आदि को बड़े ही प्रभावशाली एवं रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। कॉलेज के मनोविज्ञान सलाहकार रेचल और महक ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव