लाहोवाल में एक युवक की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
लाहोवाल में एक युवक की हत्या, आरोपित गिरफ्तार


डिब्रूगढ़ (असम), 31 जुलाई (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिले के लाहोवाल इलाके में एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि लाहोवाल के कूहियाबाड़ी इलाके में धारदार हथियार से कार्तिक साउरा नामक युवक ने बड़ी बेरहमी से नरेश साहू बिरला की हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस हत्या में शामिल कार्तिक साउरा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने हत्या में व्यवहार किए गए धारदार हथियार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी