चाकू से हमला करने के आरोप में एक गिरफ्तार
चाकू से हमला करने के आरोप में एक गिरफ्तार


गुवाहाटी, 31 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी के वशिष्ठ थाना क्षेत्र इलाके से पुलिस ने चाकू से एक युवक पर हमला करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि वशिष्ठ थाना क्षेत्र के नतून बाजार इलाके में रिंकू दास नामक युवक ने चाकू से बापन हालोई के ऊपर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बापन हालोई को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं पुलिस ने आरोपित रिंकू दास को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना चोरी को लेकर होना बताया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी