Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 31 जुलाई (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र पाल यादव ने गुरुवार को शहीद ऊधम सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्हाेंने कहा कि शहीद ऊधम सिंह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी थे। उन्होंने जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल ओ ड्वायर को लन्दन में जाकर गोली मारी थी। दो गोलियां माइकल को लगीं, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।ऊधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। 4 जून 1940 को ऊधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई।श्रद्धांजलि सभा में रणबीर सांगवान, सूरजभान बामला, बिजेन्द्र कोट, जसबीर फौजी, धर्मपाल ग्रेवाल, राम अवतार गुप्ता, चतर जीता खेड़ी, सुभाष बामला, रामपाल यादव, प्रकाश धनाना, जंगबीर भैणी, सुरेश किराड़ आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर