Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। भाजपा ने गोहाना में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित
की, जिसमें प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आगामी कार्ययोजनाओं
के लिए मार्गदर्शन दिया। बैठक में संगठन को मजबूत करने और जनता की समस्याओं के समाधान
की रणनीतियाँ साझा की गईं।
गोहाना के सेक्टर-7 स्थित सामुदायिक केंद्र में भारतीय जनता
पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की, जबकि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्टी की प्रदेश
महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी डॉ. किरण
कलकल मौजूद थीं।
अपने संबोधन में डॉ. गुप्ता ने कहा कि मंडल अध्यक्ष, शक्ति
केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष और बूथ पालक की स्पष्ट संरचना बनाई जाए ताकि संगठन जमीनी
स्तर पर और अधिक प्रभावी हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनमानस
की समस्याओं को समझें और उन्हें कष्ट निवारण समिति के माध्यम से संबंधित मंत्रियों
तक पहुंचाएं।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
उल्लेखनीय रही। प्रमुख रूप से रजनी विरमानी, प्रदीप सांगवान, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना,
डॉ. धर्मवीर नांदल, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, बलराम कौशिक, महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा,
डॉ. रमेश कश्यप, भलेराम नरवाल, रीना शर्मा, सूरत सिंह, सूरजमल शर्मा, शेर सिंह बेडवाल
सहित कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की मजबूती और जनसंपर्क की
दिशा में संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना