Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 31 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी (मृत अर्थव्यवस्था) कहे जाने पर खुशी जताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बाेला। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गुुरुवार काे एक बयान जारी कर कहा कि भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने वाले बयान पर तालियां बजाना राहुल गांधी की ‘डेड सोच’ का परिचायक है, न कि भारत की अर्थव्यवस्था का।
राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि भारत का अपमान करना कोई उपलब्धि है। जब देश आगे बढ़ रहा हो, तब विदेशी मंचों पर भारत को नीचा दिखाना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं, शर्मनाक भी है। यह वही मानसिकता है जिसने बार-बार देश के गौरव को ठेस पहुंचाई है। जब भारत पूरी दुनिया में आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, तब इस तरह की बयानबाज़ी साफ दर्शाती है कि राहुल गांधी की सोच आज भी हताशा और दिशाहीनता में डूबी हुई है।
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी का यह रवैया नया नहीं है। यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने विदेश में भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया हो। फर्क बस इतना है कि इस बार वे बिना किसी शर्म के खुलेआम यह स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें ट्रम्प जैसे नेता के भारत-विरोधी बयान से ‘खुशी’ मिल रही है। क्या यह वही कांग्रेस है जो कभी ‘भारत माता की जय’ को अपना आदर्श बताती थी? आज राहुल गांधी की राजनीति भारत विरोधी विमर्श पर टिक गई है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी