एनएसडीएल का आईपीओ 760-800 रुपये प्राइस बैंड के साथ खुला, एक अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
एनएसडीएल का आईपीओ


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 जुलाई को निवेशकों के लिए खुल गया है और यह 1 अगस्त को बंद होगा। यह निर्गम पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के रूप में जारी किया गया है, जिसमें कंपनी की ओर से कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा है। इस आईपीओ के अंतर्गत कुल 50,145,001 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जा रही है। यह बिक्री आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निर्दिष्ट उपक्रम जैसे मौजूदा शेयरधारकों द्वारा की जा रही है।

कंपनी ने 2 रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों के लिए 760 से 800 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है। निवेशक न्यूनतम 18 शेयरों और उसके बाद 18 के गुणकों में आवेदन कर सकते हैं। एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 29 जुलाई को पूरी हो चुकी है, जबकि अन्य निवेशक 1 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के अंतर्गत सभी आवेदन अनिवार्य रूप से एएसबीए (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट) प्रक्रिया के माध्यम से किए जाएंगे। खुदरा निवेशकों को UPI के माध्यम से भी आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।

एनएसडीएल की यह पेशकश पूरी तरह से सेबी के दिशा-निर्देशों और संबंधित विनियमों के अनुसार बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से की जा रही है। इस निर्गम के लिए बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) को नामित स्टॉक एक्सचेंज बनाया गया है और कंपनी के शेयरों को बीएसई पर सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है।

इस निर्गम के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज़ एंड कैपिटल मार्केट्स, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में नियुक्त किया गया है। एचडीएफसी बैंक को मार्केटिंग बुक रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका दी गई है।

इस प्रस्ताव के अंतर्गत योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए कुल नेट ऑफर का 50 प्रतिशत आरक्षित किया गया है। इनमें से 60 प्रतिशत तक का हिस्सा एंकर निवेशकों को आवंटित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, नेट ऑफर का 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों और 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। साथ ही कंपनी के पात्र कर्मचारियों के लिए 85 हजार इक्विटी शेयर आरक्षित किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि एनएसडीएल भारत की प्रमुख डिपॉजिटरी संस्था है, जो देश में इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रतिभूतियों के संरक्षण और लेन-देन की सुविधाएं प्रदान करती है। इस आईपीओ के माध्यम से आम निवेशकों को इस महत्वपूर्ण संस्था में निवेश करने और इसके भविष्य के विकास का भागीदार बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर