Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 31 जुलाई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी में कमांडिंग अधिकारी कैप्टन चंदर विजय नेगी को गुरुवार को सेवानिवृत्ति पर गरिमापूर्ण समारोह में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
कुलपति प्रो. दीवान रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि कैप्टन नेगी ने 1 जुलाई 1990 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था और आईएनएस राजपूत, दीपक, भावनगर, रणविजय व विराट जैसे अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर सेवाएं दीं। वे एक प्रशिक्षित नौसेना पायलट के रूप में पाँच प्रकार के विमानों पर 3000 घंटे से अधिक उड़ान भर चुके हैं।
उनके नेतृत्व में 5 यूके नेवल यूनिट ने राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं। वर्ष 2023 में लोनावाला में आयोजित ऑल इंडिया नौसैनिक शिविर में यूनिट ने 24 स्वर्ण, 1 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ ड्रिल ट्रॉफी और लाइन एरिया ट्रॉफी अर्जित की। इसी वर्ष केरल के एझीमला शिविर में भी कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया।
गणतंत्र दिवस परेड 2024 में नैनीताल के 16 कैडेट्स शामिल हुए, जबकि 5 कैडेट्स को विभिन्न देशों की शैक्षिक विदेश यात्राओं का अवसर प्राप्त हुआ। कुलपति प्रो. रावत ने कैप्टन नेगी को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व की सराहना की। एनसीसी अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने कहा कि कैप्टन नेगी की प्रेरक भूमिका से यूनिट को आधुनिक सुविधाएं, श्रेष्ठ प्रशिक्षण और नई ऊँचाइयाँ मिलीं। संचालन कैडेट कृष उपाध्याय और कैडेट प्रीती राणा ने किया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों व संस्थानों के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों - स्पेशल बैक के विद्यार्थियों की अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित सुधार परीक्षाओं के विश्वविद्यालय ने अपने पोर्टल को खुले रखने की तिथि 30 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी