Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)। छः दिन पूर्व राजकीय बाल गृह रोशनाबाद से लापता हुए चार किशोरों में से तीन को हरिद्वार पुलिस ने चंपावत से बरामद कर लिया है। चौथी किशोर की तलाश में पुलिस टीम सतर्कता से जुटी हुई है। 25 जुलाई को को अधीक्षिका श्रीमती ज्योतिका पटवाल, राजकीय बालगृह रोशनाबाद, हरिद्वार ने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि संस्थान से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार लाए गए 04 किशोर मौके से लापता हो गए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह के नेतृत्व में गुमशुदा किशोरों की बरामदगी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने हरिद्वार से लेकर टनकपुर, चम्पावत तक की लोकेशन ट्रेस करते हुए 700–800 सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस की सतर्कता के फलस्वरूप आज 31 जुलाई को तीन किशोरों को सकुशल टनकपुर, जिला चम्पावत से बरामद किया गया। बरामद किशोरों को सुरक्षित रूप से राजकीय बालगृह, रोशनाबाद को सौंप दिया गया है। चौथे किशोर की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना है और शीघ्र ही उसे भी बरामद किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला