मानव तस्कर के चुंगल से नाबालिग बच्ची हुई मुक्त,तस्कर गिरफ्तार
मुक्त नाबालिग लड़की व गिरफ्तार मानव तस्कर के साथ टीम


-नेपाल ले जाते समय एसएसबी और एनजीओ की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

पूर्वी चंपारण, 31 जुलाई (हि.स.)। सस्शत्र सीमा बल (एसएसबी) 47 वीं वाहिनी के मानव तस्करी रोधी इकाई नो गु्प्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए गुरूवार को एक नाबालिग बच्ची को रक्सौल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के समीप मानव तस्कर के घुमते देखा गया।

बताया गया कि नाबालिग के साथ तस्कर संदिग्ध हालत में नेपाल जाने के फिराक में था। एसएसबी मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में एसएसबी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर (पूर्वी चंपारण) और स्वच्छ रक्सौल संस्था की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू करते हुए मैत्री ब्रिज रक्सौल के पास एक व्यक्ति को पकड़ा। जो लगभग 12 वर्षीय लड़की सोनी कुमारी (काल्पनिक नाम) को नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था।

पूछताछ में पता चला कि पीड़िता मोतिहारी की एक महिला के घर काम करती थी, जिसने उसे घूमने भेजने के बहाने मोहम्मद सगीर अली के साथ भेजा। लड़की को नहीं मालूम था कि उसे नेपाल ले जाया जा रहा है।

गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद सगीर अली पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के जटवा निवासी है। वह पेशे से डॉक्टर है। उसके नाम पर मोतिहारी में मेडिकल दुकान और उसके भाई के नाम पर अस्पताल भी है, जहां वह प्रैक्टिस करता है।

सगीर अली, जो पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है, बच्ची को नेपाल ले जाने के लिए उससे कुछ दूरी बनाकर चल रहा था ताकि बॉर्डर पर शक न हो। बच्ची की मां को इस योजना की कोई जानकारी नहीं थी। टीम द्वारा समय पर कार्रवाई कर तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा गया और उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।

बाद में लड़की और आरोपी को हरैया थाना, रक्सौल को सौंपा गया, जहां विजय कुमार शर्मा (प्रयास संस्था) की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया। रेस्क्यू टीम में निरीक्षक विकास कुमार, उप निरीक्षक खेम राज, हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही नीतू व सोनाली, आरती कुमारी, विजय कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार और एनजीओ स्वच्छ रक्सौल से रणजीत सिंह व साबरा खातून शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार