मारुति सुजुकी का पहली तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर 3,792 करोड़ रुपये
मारुति सुजुकी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 31 जुलाई (हि.स)। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्‍त (अप्रैल-जून) तिमाही में एमएसआई का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली वृद्धि के साथ 3,792 करोड़ रुपये रहा है।

एमएसआई ने गुरुवार को स्‍टॉक एक्सचेंज को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि चालू वित्‍त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर मामूली 0.9 फीसदी वृद्धि के साथ 3,792 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून में 3,760 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी से उछलकर 38605 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 35779 करोड़ रुपये रहा था।

मारुति सुजुकी ने बताया कि इस बार के अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की ब्रिकी सालाना आधार पर 1 फीसदी की बढ़त के साथ 527861 इकाई के स्‍तर पर पहुंच गया, जो पिछले वि‍त्‍त वर्ष के इसी अवधि में 521868 इकाई पर था। कंपनी का शेयर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सेचंज (बीएसई) पर 0.096 फीसदी बढ़कर 12,634.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर