Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिकागो, 31 जुलाई (हि.स.)।मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रीमियर लीग समर सीरीज़ के तहत भारतीय समयानुसार गुरुवार को शिकागो के सोल्जर फील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बोर्नमाउथ को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
रुबेन आमोरिम की टीम की ओर से रासमुस होयलुंड, पैट्रिक डॉर्गू, अमाद डायलो और युवा खिलाड़ी ईथन विलियम्स ने गोल दागे। यूनाइटेड ने इससे पहले शनिवार को वेस्ट हैम को 2-1 से हराया था।
बारिश और तेज हवाओं के बीच खेले गए मुकाबले में यूनाइटेड ने आठवें ही मिनट में बढ़त बना ली जब डॉर्गू के शानदार क्रॉस पर होयलुंड ने हेडर से गोल किया।
25वें मिनट में डॉर्गू ने खुद गोल कर यूनाइटेड की बढ़त 2-0 कर दी। मेसन माउंट की फ्री-किक पर गेंद को कंट्रोल कर उन्होंने बोर्नमाउथ के गोलकीपर डजॉर्ज पेट्रोविच को छकाते हुए गेंद को गोल में पहुंचाया।
दूसरे हाफ के 53वें मिनट में अमाद डायलो ने तीसरा गोल किया। फिर 70वें मिनट में Amorim ने नौ बदलाव किए और इसके दो मिनट बाद ही सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी ईथन विलियम्स ने लो शॉट के जरिए चौथा गोल किया।
हालांकि 88वें मिनट में यूनाइटेड के लिए एकमात्र निगेटिव पल तब आया जब डिफेंडर माथायस डी लिट ने आत्मघाती गोल कर दिया, जिससे स्कोर 4-1 हुआ।
वेस्ट हैम ने एवर्टन को हराया
दिन के दूसरे मुकाबले में वेस्ट हैम ने पिछड़ने के बावजूद दमदार वापसी करते हुए एवर्टन को 2-1 से शिकस्त दी।
एवर्टन के लिए इद्रिसा गुये ने 17वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन हाफ टाइम से ठीक पहले ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुकास पकेटा ने बराबरी का गोल दागा।
फिर जर्मनी के निक्लास फुल्क्रुग ने 64वें मिनट में गोल कर वेस्ट हैम को निर्णायक बढ़त दिला दी।
एवर्टन के लिए यह प्री-सीजन में लगातार दूसरी हार रही। इससे पहले उन्हें बोर्नमाउथ के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
मैच के बाद एवर्टन के कोच डेविड मोयस ने कहा, “मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि मेरे पास वो खिलाड़ी ही नहीं हैं जिनकी मुझे ज़रूरत है। हम पहले से जानते थे कि यहां हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस समय हम न तो इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं और न ही प्रीमियर लीग सीज़न की शुरुआत के लिए।”
अंतिम मुकाबले रविवार को
यह चार टीमों का टूर्नामेंट रविवार को अटलांटा में समाप्त होगा, जिसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड का सामना एवर्टन से और वेस्ट हैम का मुकाबला बोर्नमाउथ से होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे