कुख्यात विक्रमसिंह नांदिया गैंग का मुख्य शूटर पकड़ा
jodhpur


राज्य स्तरीय टॉप 25 में है शामिल, 25 हजार का भी इनाम कर रखा था घोषित

जोधपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। ग्रामीण पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विक्रमसिंह नांदिया गैंग के मुख्य शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वह राज्य स्तरीय टॉप 25 में शामिल है और उस पर 25 हजार का भी इनाम घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ लूट, चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट एवं आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं।

ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया जिला विशेष टीम ने शूटर पालड़ी राणावता निवासी बजरंग सिंह पुत्र सोहन सिंह को दस्तयाब किया है। बजरंग सिंह के खिलाफ पुलिस थाना बोरानाडा में हत्या का प्रयास और आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है जिसमें वह तीस माह से फरार चल रहा था। इसके अलावा कैलाश मांजू गैंग के गुर्गे राकेश मांजू पर जानलेवा हमला करने और फायरिंग मामले में भी आरोपित फरार चल रहा था।

पुलिस से बचने के लिए आरोपित दक्षिण भारत के राज्यों सहित महाराष्ट्र, गुजरात के विभिन्न जगहों पर फरारी काट रहा था। आरोपित विक्रम सिंह नांदिया गैंग का मुख्य शूटर है। उसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन मेंं जिला विशेष टीम के प्रभारी श्रवण कुमार भंवरिया मय टीम ने कांस्टेबल सुरेश कुमार की आसूचना एवं तकनिकी डाटाबैस के आधार पर पकड़ा है तथा आगामी जांच व कार्रवाई के लिए पुलिस थाना भोपालगढ़ को सुपुर्द किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश