Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू ने क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय और आउटरीच एवं एक्सटेंशन गतिविधियों निदेशालय के सहयोग से युवा शक्ति ही विकसित भारत की प्रेरक शक्ति है विषय पर एक भव्य अंतर-महाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना था जहाँ वे भारत के विकास की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण साझा कर सकें। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता के संरक्षण और डॉ. रेविका अरोड़ा (संयोजक, विकसित भारत समिति) के मार्गदर्शन में किया गया।
क्लस्टर यूनिवर्सिटी से जुड़े विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के 14 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और बताया कि किस प्रकार युवा पीढ़ी की ऊर्जा, नवाचार और नेतृत्व भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. डॉ. नीना शर्मा (प्रमुख, वनस्पति विज्ञान विभाग, जीडीसी उधमपुर), डॉ. माधवी भारद्वाज (रसायन शास्त्र, महिला कॉलेज उधमपुर), और डॉ. जसमीत कौर (बायोटेक्नोलॉजी, जीडीसी उधमपुर) शामिल थीं।
प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार गुप्ता ने कहा, ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा और दृष्टिकोण को राष्ट्र निर्माण में लगाना आज की आवश्यकता है। युवा शक्ति ही विकसित भारत की असली प्रेरक शक्ति है। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. आकांक्षा परिहार, डॉ. नेहा शर्मा, प्रो. पूनम कुंदन, डॉ. निशा, प्रो. आशा शर्मा, डॉ. रीटिका रानी, प्रो. विशाल शर्मा और डॉ. आरती हीर सहित विकसित भारत समिति के सदस्यों और एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका उल्लेखनीय रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा