Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली 31 जुलाई (हि.स)। सहकारी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने केजे पटेल को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। इफको के मौजूदा प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी 40 साल की सेवा के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं।
इफको ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी को 29 जुलाई को बोर्ड ने नए एमडी का नाम तय करने के लिए अधिकृत किया था। उन्होंने केजे पटेल को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उर्वरक क्षेत्र में 32 साल से अधिक की विशेषज्ञता के साथ पटेल इफको को नवाचार, परिचालन उत्कृष्टता और किसानों एवं सहकारी समितियों के लिए बेहतर मूल्य सृजन की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। अभी तक वे इफको के तकनीकी निदेशक का पद संभाल रहे थे। उनको उर्वरक उद्योग में फील्ड और ऑफिस वर्क का व्यापक अनुभव है। पटेल ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की है। उन्हें नाइट्रोजन और फॉस्फेट उर्वरक संयंत्रों के रखरखाव में 32 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है।
इफको के मौजूदा प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी 40 साल की सेवा के बाद आज सेवानिवृत हो गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर