मणिपुर के मोरेह में तमिल संगम के पास मिला आईईडी, निष्क्रिय, बड़ी घटना टली
मणिपुर


मोरेह (मणिपुर), 31 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर के टेंगनौपाल जिले के मोरेह शहर स्थित सनराइज ग्राउंड के पास तमिल संगम क्षेत्र में एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिलने से सनसनी फैल गई। समय रहते सुरक्षा बलों द्वारा बम निष्क्रिय कर बड़ी अनहोनी टाल दी गई।

पुलिस पीआरओ ने गुरुवार को बताया है कि यह विस्फोटक सामग्री नियमित गश्ती के दौरान सुरक्षाबलों की नजर में आई। तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया, जिसने सतर्कता और कुशलता से आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।

पूरी कार्रवाई मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत की गई, जिससे आसपास के इलाकों के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी। घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ।

विस्फोटक की उत्पत्ति और इसके पीछे संभावित उग्रवादी लिंक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। एहतियातन मोरेह और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

प्रशासन ने बताया कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सीमावर्ती इस शहर में सतर्क निगरानी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश