Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कामरूप (असम), 31 जुलाई (हि.स.)। कमलपुर के अलेकजारी गांव में अपराधी द्वारा किये गये चाकू से हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि, मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। कमलपुर पुलिस ने आज बताया है कि मध्य रात्रि को लगभग 1.30 बजे कपिल दास नामक अपराधी ने पति-पत्नी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि कपिल दास घर की दीवार काटकर सीधे सोने के कमरे में घुसा और चोरी की नीयत से पति शंकर दास और पत्नी गीतीमा दास पर कई बार चाकू से वार किया।
गंभीर रूप से घायल दोनों को तुरंत बाईहाटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शंकर दास की मौत हो गई। वहीं, पत्नी गीतीमा दास की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जीवन-मृत्यु से जूझ रही हैं।
फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है कि कपिल दास ने इस नृशंस हमले को किस उद्देश्य से अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने कपिल दास को खदेड़कर पकड़ लिया और उसे बांधकर कमलपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि कपिल दास पहले भी गांव में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका है और वह जेल भी जा चुका है। गांव में उसके नाम का आतंक है। इस जघन्य घटना से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा