आगामी 24 घंटे में बिहार के 12 जिलों में भारी, तीन जिलों अति भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी पटना द्वारा दी गई मौसम की जानकारी की तस्वीर


पटना, 31 जुलाई (हि.स.)।

बिहार में मानसून का प्रभाव बने रहने के कारण बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान 12 जिलों में भारी और तीन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों तक मानसून मेहरबान रहेगा।अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, गयाजी, बक्सर, नवादा, रोहतास, भभुआ, भोजपुर और औरंगाबाद में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। लगभग 12 जिलों में मेघगर्जन और बारिश होगी। वहीं तीन जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। गया, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है। मौसम विभाग पटना ने 2 अगस्त को पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है। 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जबकि पटना सहित कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है।

बीते 24 घंटों के दौरान औरंगाबाद के रफीगंज में सबसे अधिक बारिश 70.4 मिमी दर्ज की गई। पटना में 30.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं वाल्मीकिनगर में सर्वाधिक तापमान 35.0 दर्ज किया गया। वैशाली के हाजीपुर में 52 मिमी, सिवान में 49 मिमी, नवादा के कौआकोल में 49 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 44.6 मिमी, नवादा के वारसलीगंज में 44.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। नालंदा के सिलाव में 40.4 मिमी, नवादा के रोह में 38.2 मिमी, पटना के संपत्तचक में 36.8 मिमी, वैशाली के बिदुपुर में 36.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी