प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, केदारनाथ मार्ग में फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा
मलबा आने से बंद केदारनाथ हाईवे।


देहरादून, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने गुरुवार को नैनीताल, उधमसिंनगर, चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के कारण भूस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

केदारनाथ यात्रा बंद, फंसे यात्रियों को निकाल रही पुलिस

केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच पहाड़ टूटने से लगभग 70 मीटर हिस्सा वॉशआउट हो गया है। इसके बाद केदारनाथ धाम की यात्रा स्थायी रूप से बंद है। यहां लगातार बारिश और भूस्खलन होने के कारण मार्ग लगातार प्रभावित हो रहा है। गौरीकुंड में फंसे यात्रियों को जंगलों के रास्ते निकाला जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ पहाड़ी से सड़क पर मलबा और पत्थर आने से मार्ग मंगलवार शाम से पूरी तरह से आवागमन को लेकर बाधित है। मुनकटिया और गौरीकुंड के मध्य बाधित हुए सड़क मार्ग का करीबन 70 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। इस सड़क मार्ग का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूटा हुआ है। यहां पर मार्ग के सुचारु होने में दो से तीन दिन लगेंगे।

उन्होंने केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों से अपील की कि वे सावधान और सतर्क रहें। मार्ग के खुलने की जानकारी जनपद के सोशल मीडिया सेल के माध्यम से साझा की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि गौरीकुंड की तरफ फंसे यात्रियों को निकाले जाने का कार्य जारी है। इसके लिए जंगलों में पैदल मार्ग बनाते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें कार्य कर रही हैं।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल