Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मिलेनियम सिटी के नाम पर भाजपा सरकार में लग रहा है धब्बा
-11 साल से जलभराव का समाधान नहीं कर पायी भाजपा सरकार
गुरुग्राम, 31 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि यहां के एक मात्र अस्पताल के बाहर-भीतर पानी। उसके ऊपर-नीचे पानी। लोगों के घरों में पानी, सडक़ों पर पानी ही पानी। आखिर जनता जाए तो जाए कहां। सरकार ने जनता को कुछ लापरवाही अधिकारियों के हाथों परेशान होने के लिए छोड़ दिया है। उनकी मांग है कि हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए। क्योंकि जनता की हितैषी कहने वाली सरकार ने जनता से दूरी बनाकर समस्याओं में धकेल दिया है।
पंकज डावर ने कहा कि गुडग़ांव का एक मात्र नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 भी बरसाती पानी की झील बन रहा है। इसकी बेसमेंट में काफी पानी भर गया। टूटी छत से पानी का झरना बह रहा है। अस्पताल पानी-पानी हो चुका है। लोग यहां अपनी इलाज कराने आते हैं, मगर यहां भरे पानी में चलने के साथ इस बात से भी डरते हैं कि कहीं वे फिसलकर गिर ना जाएं और उनकी हड्डी ना टूट जाए। अस्पताल के हालात बहुत बुरे हैं। उन्होंने कहा कि इस पानी के ना भरने और निकासी के कोई प्रबंध नहीं हैं। रामभरोसे सब चल रहा है। अस्पताल के मेन गेट के सामने भरे बरसाती पानी में मरीजों के साथ खड़े होकर पंकज डावर ने इस जलभराव का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि किसी मरीज को चोट लगी हो तो वह इस पानी में से कैसे अस्पताल के भीतर जाएगा। कैसे वह अपना इलाज कराएगा। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव में जलभराव से निपटने की चिंता ना किसी विधायक को है और अफसर तो चिंता क्यों करेंगे। क्योंकि उन्हें इस बारे में पूछने वाला कोई नहीं है। मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के कार्यक्रमों से फुर्सत नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर किस हक से गुडग़ांव की जनता से नगर निगम टैक्स की वसूली करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर