Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में पक्षियों के संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल की
गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पक्षियों के लिए विशिष्ट बर्ड टॉवर
का भूमि पूजन किया। यह टॉवर न केवल पक्षियों के सुरक्षित आवास का माध्यम बनेगा, बल्कि
वातावरण संरक्षण की दिशा में भी एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
सोनीपत भाजपा कार्यालय परिसर में गुरुवार को पक्षियों के लिए
बनाए जाने वाले बर्ड टॉवर का भूमि पूजन किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली
ने इसकी आधारशिला रखी। यह टॉवर 60 फुट ऊंचा होगा, जिसमें लगभग 720 पक्षी घर होंगे,
जिनमें 3500 तक पक्षी रह सकेंगे। इस कार्यक्रम में विधायक निखिल मदन, मेयर राजीव जैन,
जिला महामंत्री तरुण देवदास, नीरज कुमार ठरु, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री और एडवोकेट
राहुल खत्री सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि यह विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की गुजरात में पक्षी रैन बसेरे की प्रेरणा से उपजा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी ने भी पंचकूला में माता मनसा देवी गौशाला में बर्ड टॉवर की आधारशिला रखी
थी। गुरुग्राम में भी ऐसे टॉवर बन चुके हैं।
मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री ने बताया कि यह टॉवर प्री-फैब्रिकेटेड
फाइबर से बनेगा, जिसे छह यूनिटों में बाँटा जाएगा। प्रत्येक यूनिट अलग रंग की होगी
ताकि पक्षी आकर्षित हों। इसकी विशेषता यह होगी कि शिकारी पक्षी टॉवर पर नहीं आ सकेंगे।
इसमें दाना-पानी की समुचित व्यवस्था होगी और मौसम का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। टॉवर
निर्माण पर लगभग छह लाख रुपए खर्च होंगे, जो मोहन लाल बड़ौली अपने निजी अनुदान से देंगे।
पक्षियों की घटती संख्या, रहने और प्रजनन की जटिलताओं को देखते
हुए हरियाणा सरकार की पशु क्रूरता निवारण समिति ने यह पहल की है। इसके कमिश्नर विजय
दहिया और नोडल अधिकारी डॉ. पुनीता हैं। इस अवसर पर सोनिया मोर, हरदीप कुमार, किशोर
वशिष्ठ, डॉ. विवेक मिश्रा मंत्री किशोर वशिष्ठि, त्रिभुवन कौशिक, राजेश मुकीमपुर, सुनीता
सवबींइ, कुलदीप वत्स, ईशा मिश्रा, सुरेंद्र मदान, राजकुमार शर्मा, आरती शर्मा, नरेश
कुमार आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना