Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 31 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में पिछले 24 घंटे के भीतर सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध सामान जैसे शराब, मोबाइल फोन, पहचान पत्र और आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए गए।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा आज जारी एक बयान में बताया गया है कि 30 जुलाई को काकचिंग जिले के वैखोंग थाने की पुलिस ने थोंगजाओ चारिक निवासी लीमैपोकपम ओनिल सिंह (39) को 101 लीटर डीआईसी शराब के साथ पकड़ा। जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सुगनू उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।
एक अन्य कार्रवाई में इंफाल पश्चिम की पुलिस ने ताओथोंग खुन्नू से प्रीपाक (पीआरओ) नामक प्रतिबंधित संगठन के उग्रवादी निंगोम्बम सनातोम्बा मैतेई (42) को गिरफ्तार किया। ननाओ और गोमेइबा के उप नाम से पहचाने जाने वाले इस उग्रवादी पर लोगों से जबरन वसूली का आरोप है। उसके पास से दो सिम वाला मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुआ।
इसी दिन बिष्णुपुर जिले के न्गाइकॉन्ग खुन्नू चेकपोस्ट पर आरपीएफ/पीएलए से जुड़े दो उग्रवादियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में इंफाल पश्चिम के क्वाकैतल कोन्जेंग लाईकाई निवासी कोन्जेंगबम जीतन सिंह (38) और खोन्गबनतबम प्रियबर्ता मैतेई (37) उर्फ तोम्बा शामिल हैं। दोनों कॉन्ट्रैक्टरों और व्यापारियों से अवैध वसूली में शामिल थे। इनसे एक सिल्वर मारुति 800 (एमएल-04बी-0783) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
एक अन्य गिरफ्तारी इंफाल ईस्ट के कैरंग चिंग्या लाईकाई से हुई, जहां केसीपी (पीडब्ल्यूजी) का सदस्य मोहम्मद अजम (23) पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से उसका आधार कार्ड और वॉलेट बरामद किया। वह अजम खुरई थांगजाम खुन्नू चिंग्या लाईकाई का निवासी है और उसकी देशविरोधी गतिविधियों पर पहले से निगरानी रखी जा रही थी।
थौबल जिले के हीरोउक नरेन्गतपी लाउकोन से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) संगठन का एक और उग्रवादी खुन्दोंगबम अशोथामा सिंह (35) उर्फ अपोम को गिरफ्तार किया गया। वह नागरिकों को धमकाने, जबरन वसूली और नए कैडरों की भर्ती में शामिल था। उसके पास से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक बिना नंबर की होंडा एक्टिवा जब्त की गई।
गिरफ्तार सभी आरोपित पुलिस हिरासत में हैं और राज्य में सक्रिय प्रतिबंधित संगठनों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश