Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंकारा, 31 जुलाई (हि.स.)। तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने हाल के दिनों में फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा और पुर्तगाल द्वारा फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम यूरोपीय देशों की ओर से मानवीय भावना और न्याय की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय है।
एर्दोगन ने बताया कि उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से हाल ही में बातचीत की, जिन्होंने पिछले सप्ताह फ्रांस की ओर से फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की थी। इसके बाद ब्रिटेन, कनाडा (बुधवार को), और पुर्तगाल (गुरुवार को) ने भी इसी राह पर कदम बढ़ाया।
राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा, “हमें यूरोप से खासककर फ्रांस और ब्रिटेन से आ रही मानवीय प्रतिक्रियाएं अत्यंत मूल्यवान लगती हैं। हम फिलिस्तीन को मान्यता देने की दिशा में उठाए गए हर कदम का स्वागत करते हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तुर्किये आने वाले दिनों में इजराइल पर और अधिक दबाव बनाएगा ताकि ग़ाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी गाजा में हो रहे अत्याचारों पर चुप नहीं रह सकता, जहां बच्चे भूख से मर रहे हैं और खाना ढूंढ रहे आम नागरिकों पर जानबूझकर गोली चलाई जा रही हैं।
एर्दोगन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की है कि वे इस गंभीर मानवीय संकट के समाधान के लिए सक्रिय हस्तक्षेप करें और दो-राज्य समाधान की दिशा में ठोस पहल करे।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय