अदाणी फाउंडेशन के कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 13 में से आठ अभ्यर्थियों ने पास की अग्निवीर की परीक्षा
प्रतीकात्मक तस्वीर


हजारीबाग, 31 जुलाई (हि.स.)। बड़कागांव के गोंदुलपारा खनन परियोजना के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित कोचिंग सेंटर ने एक बार फिर उत्कृष्टता का परिचय दिया है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 13 अभ्यर्थियों में से आठ ने अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास की है। इन सफल अभ्यर्थियों में रोशनी कुमारी एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र की बेटियों के लिए मिसाल कायम की है। इस सफलता के उपलक्ष्य में अदाणी फाउंडेशन ने सभी सफल अभ्यर्थियों को टी-शर्ट और वॉटर बॉटल भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही, कोचिंग सेंटर के प्रशिक्षकों और मार्गदर्शकों का भी विशेष आभार जताया गया, जिनकी मेहनत और लगन से यह परिणाम संभव हो पाया।

अब ये अभ्यर्थी आगामी शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सीय परीक्षण की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए एक ट्रायल सेशन का भी आयोजन हजारीबाग में जारी है, जहां फिजिकल ट्रेनर इन्हें विशेष मार्गदर्शन दे रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास की है उनमें सुशांत शरम, सन्नी कुमार यादव, राजदीप कुमार, भानु सिंह राजपूत, सत्यम कुमार, ऋषभ कुमार और रोशनी कुमारी शामिल हैं।

कोचिंग सेंटर में अभ्यर्थियों को निशुल्क किताबें और नाश्ता, मॉक टेस्ट भी

अदाणी फाउंडेशन के इस कोचिंग सेंटर में अभ्यर्थियों को निशुल्क किताबें और नाश्ता दिया जाता है। इसके अलावा यहां तीन शिक्षकों की नियुक्ति अदाणी फॉउंडेशन की ओर से की गई है। अभ्यर्थियों का निशुल्क मॉक टेस्ट संचालित कराया जाता है, जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ा है। इन्हें फिजिकल ट्रेनिंग के लिए ड्रेस भी प्रदान किए गए हैं, जिनमें ट्रैकशूट और जूता आदि शामिल हैं।

गोंदुलपारा खनन परियोजना के अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और आजीविका के क्षेत्र में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में, नेत्र जांच शिविर का आयोजन चंदौल और बड़कागांव के विद्यालयों में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच की गई। इसके अलावा, हाल ही में किसानों के बीच खाद-बीज का भी वितरण किया गया था। गोद लिए हुए टीबी मरीजों को भी लगातार पोषण किट आहार का वितरण किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे