Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भुता थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर रात शराब के नशे में युवक ने विवाद के बाद अपनी गर्भवती पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मां को आरोपित शौचालय में बंद कर फरार हो गया। गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
भुता थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मगरासा गांव निवासी सोमपाल नशे का आदी है और आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था। बीती बुधवार रात भी शराब पीकर वह घर लौटा और गर्भवती पत्नी सुमन (25) से किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद लाठी से हमला कर दिया। इस बीच चीख-पुकार सुनकर जब दिव्यांग सास कमलेश्वरी बहू को बचाने पहुंचीं तो आरोपित बेटे ने उन्हें शौचालय में बंद कर दिया और पीट-पीटकर पत्नी की हत्या के बाद खुद फरार हो गया। आज सुबह एक पड़ोसी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है। ------------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार