Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दतिया, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित ग्राम कोटरा सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने गांव में जाकर हालात का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं।’
डॉ. मिश्रा ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कोटरा सहित कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की और आवश्यक राहत सामग्री जैसे भोजन, स्वच्छ जल एवं दवाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं और प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है। गांव-गांव में जरूरतमंदों को सूखा राशन, पीने का पानी, कपड़े और प्राथमिक चिकित्सा पहुंचाई जा रही है। डॉ. मिश्रा ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से आग्रह करूंगा कि दतिया जिले के बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए और पुनर्वास की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएं।”
उन्होंने प्रशासन को भी निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और हर पीड़ित तक सहायता तुरंत पहुंचे। डॉ. मिश्रा ने जनता से अपील की कि अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा