Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। भारत तिब्बत सहयोग मंच के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख यूनियन टेरिटरी के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस, लेह में लद्दाख के उपराज्यपाल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल को पदभार ग्रहण की बधाई दी और संगठन की गतिविधियों व पहलों के बारे में जानकारी साझा की। बैठक का नेतृत्व डॉ. विवेक शर्मा, अध्यक्ष बीटीएसएम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख यूटी ने किया। उन्होंने मंच की भारत-तिब्बत सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने, तिब्बती स्वतंत्रता के समर्थन और दलाई लामा के शांति व करुणा संदेश को फैलाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों को रेखांकित किया।
प्रतिनिधिमंडल में राजिंदर सडोत्रा (महासचिव), डॉ. जुदवीर सिंह, डॉ. विक्रांत सिंह, डॉ. मुकेश शर्मा, कामिनी चोपड़ा, विशाल शर्मा, डॉ. चरणजीत सिंह समेत कई अन्य सदस्य शामिल थे। उन्होंने लद्दाख में विशेष रूप से युवा वर्ग और शैक्षणिक संस्थानों में संगठन की गतिविधियों के विस्तार पर भी चर्चा की। उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की पहल की सराहना की और भारत-तिब्बत के बीच सांस्कृतिक संरक्षण और जन-जन के बीच संपर्क को बढ़ाने वाली गतिविधियों को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा