डीपीएल 2025 : खिताबी जीत के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार टीमें, कप्तानों में दिखा जोश
डीपीएल 2025 - खिताबी जीत के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार टीमें


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली प्रीमियर लीग(डीपीएल) के बहुप्रतीक्षित दूसरे संस्करण की शुरुआत 02 अगस्त को प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में होगी। उद्घाटन मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और ईस्ट दिल्ली राइडर्स आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों और दर्शकों में रोमांच चरम पर है।

टीमों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं व सभी कप्तान खिताब को लेकर अपने-अपने इरादों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट और उत्साहित नजर आ रहे हैं।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने टीम की एकजुटता और मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “जब पहली बार मैदान पर कदम रखा और टीम से मिला, तो दिल से खुशी हुई। मेरा सपना था कि सब एकजुट होकर पूरे जुनून से अभ्यास करें। कई खिलाड़ी दूर-दूर से यहां आते हैं और उनका समर्पण देखकर मुझे गर्व महसूस होता है।”

ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान अनुज रावत ने अनुभवी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तारीफ करते हुए कहा, “सैनी जैसे सीनियर खिलाड़ी का समर्पण काबिल-ए-तारीफ है। वह निरंतर मेहनत कर रहे हैं और हर खिलाड़ी जीत के लिए प्रतिबद्ध है। पूरी टीम एकजुट है और यही हमारी ताकत है।”

वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा ने टीम में मौजूद युवा प्रतिभाओं पर भरोसा जताते हुए कहा, “दो साल बाद लौटना मेरे लिए खास रहा। टीम में अंडर-19, अंडर-23 और अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनकी प्रतिभा ने मुझे हैरान कर दिया। इतने मैच विनर्स के साथ मैदान में उतरना एक कप्तान के लिए सौभाग्य की बात है।”

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के कप्तान आयुष बडोनी ने अपनी टीम की नीलामी को लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा, “नीलामी हमारे लिए बेहद सफल रही। जिन खिलाड़ियों पर नजर थी, उन्हें हम टीम में लाने में सफल रहे। टीम का माहौल शानदार है और हर खिलाड़ी खिताब के लिए प्रतिबद्ध है।”

पुरानी दिल्ली 6 के कप्तान वंश बेदी ने कहा, “टीम के बीच गजब की एकता है, मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह। खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल को समझने की कोशिश कर रहे हैं, जो लंबे टूर्नामेंट में बेहद अहम होता है।”

आउटर दिल्ली वॉरियर्स के कप्तान सिद्धांत शर्मा ने बताया, “नीलामी से हमें मनचाहे खिलाड़ी मिले, जिससे आत्मविश्वास बढ़ा है। टीम में जबरदस्त ऊर्जा है और हर कोई एक ही दिशा में मेहनत कर रहा है- हमारा लक्ष्य सिर्फ खिताब है।”

न्यू दिल्ली टाइगर्स के कप्तान हिम्मत सिंह ने कहा, “टीम पूरी तरह तैयार है और सपोर्ट स्टाफ व प्रबंधन की ओर से शानदार सुविधाएं मिली हैं। इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी माहौल मिला है।”

सेंट्रल दिल्ली किंग्स के कप्तान जांटी सिद्धू ने मैदान की तैयारियों और टीम संतुलन की तारीफ करते हुए कहा, “मौसम की चुनौतियों के बावजूद हमारे ग्राउंड स्टाफ ने शानदार काम किया है। हमारी टीम संतुलित है और हर विभाग में मजबूत दिख रही है।”

इस बार का डीपीएल न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी एक बड़ा मंच साबित होने वाला है। हर कप्तान की नजर एक ही लक्ष्य ड़ीपीएल 2025 की ट्रॉफी पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय