ट्रंप के टैरिफ पर कांग्रेस नेता का हमला, कहा : मोदी सरकार की विफल विदेश नीति का परिणाम भुगत रहा भारत
ट्रंप के टैरिफ पर कांग्रेस नेता का हमला, कहा : मोदी सरकार की विफल विदेश नीति का परिणाम भुगत रहा भारत


जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस नेता और सुचेतगढ़ डीडीसी सदस्य तरणजीत सिंह टॉनी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। टॉनी ने कहा कि यह निर्णय मोदी सरकार की खोखली और प्रचार-प्रधान विदेश नीति का सीधा नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत कूटनीति ने भारत के रणनीतिक हितों को नुकसान पहुंचाया है। ट्रंप ने व्यापार असंतुलन, भारत के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ और रूस से भारत के रक्षा-ऊर्जा संबंधों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है, जिससे टेक्सटाइल, दवा और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों को झटका लग सकता है।

टॉनी ने चेताया कि एमएसएमई, किसान और छोटे निर्यातक इस निर्णय से सबसे ज़्यादा प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के बासमती उत्पादक से लेकर तमिलनाडु के कपड़ा मज़दूर तक हर वर्ग पर असर पड़ेगा और सरकार के पास इससे निपटने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने भारत को जीएसपी से बाहर किए जाने और अब इन नए टैरिफ से होने वाले नुक़सान पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा