एमसीडी स्कूलों के जर्जर भवनों को लेकर देवेंद्र यादव ने लिखा उपराज्यपाल और महापौर को पत्र
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूलों के जर्जर भवनों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और महापौर को गुरुवार को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने निगम स्कूलों की ढांचागत हालात को सुधारने के लिए उपराज्यपाल और महापौर से तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

देवेंद्र यादव ने गुरुवार को पत्र के माध्यम से बताया कि 30 से 50 वर्ष पुराने भवनों में चल रहे निगम के 1185 स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 7.8 लाख छात्रों का जीवन संकट में है। 16 जुलाई को स्थाई समिति की बैठक में स्कूलों की जर्जर हालत और स्कूल भवनों में पानी भरने का मामला उठाया गया परंतु कोई ठोस निर्णय निर्णय सामने नहीं आया। इस वर्ष निगम स्कूलों के लिए 1693 करोड़ से अधिक बजट का प्रावधान है, जो पिछले वर्ष के बजट से 48.2 करोड़ अधिक है। दिल्ली नगर निगम 1185 स्कूलों में 368 स्कूल जर्जर हालत में है और बाकि स्कूलों में भी उपयुक्त रखरखाव और मरम्मत की जरुरत है। निगम के 12 जोन में चलने वाले एक भी स्कूल के भवन की मरम्मत के लिए कोई काम क्यों नही हुआ। जहां पहाड़गंज जोन के 75 स्कूलों में 26 भवन जर्जर हालते है, वहीं करोलबाग जोन के 69 स्कूलों में 23 भवन जर्जर, केशव पुरम जोन के 89 स्कूलों में 35 भवन जर्जर, शाहदरा साउथ जोन के 127 स्कूलों में 33 भवन जर्जर शाहदरा नार्थ जोन के 103 स्कूलों में 14 भवन जर्जर, रोहिणी जोन के 80 स्कूलों में 23 भवन जर्जर, नजफगढ़ जोन के 110 स्कूलों में 36 भवन जर्जर, नरेला जोन के 145 स्कूलों में 26 भवन जर्जर सिविल लाइन जोन के 71 स्कूलों में 09 भवन जर्जर, सेंट्रल जोन के 94 स्कूलों में 53 भवन जर्जर, साउथ जोन के 120 स्कूलों में 59 भवन जर्जर और वेस्ट जोन के 102 स्कूलों में 31 भवन पूरी तरह जर्जर हालत में है।

यादव ने कहा कि निगम स्कूल की बिल्डिंग गिरने की घटनाएं हर वर्ष हो रही है। इस वर्ष 17 मई को मोतिया खान चौक के पास हरि मंदिर स्कूल की दीवार गिर गई, पांच कारें क्षतिग्रस्त हुई। 10 अगस्त 2024 को डिचांउ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण निगम स्कूल की दीवार गिरने से दो लोग घायल हुए। 12 अगस्त 2024 को अशोक नगर के सरकारी स्कूल की दीवार गिरने कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। 23 सितंबर 2023 को पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन के क्षेत्र में बारिश के दौरान स्कूल की दीवार गिरने से 11 वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव