Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अमेठी, 31 जुलाई (हि.स.)। लखनऊ स्थित डीआरएम कार्यालय पर हुई रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की बैठक में अमेठी जनपद के सदस्य एवं कांग्रेस पार्टी के नेता अनुपम पांडेय शामिल हुए। इस बैठक में अनुपम पांडेय ने अमेठी जनपद के तमाम रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को हो रही असुविधाओं का ख्याल रखते हुए स्टेशन की कमियों को डीआरएम के समक्ष रखा। यही नहीं इसके साथ-साथ उन्होंने डीआरएम से व्यक्तिगत अनुरोध भी किया कि लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी और लखनऊ प्रतापगढ़ इलाहाबाद रेलखंड पर तमाम ऐसी गाड़ियां बंद पड़ी है जिनके चलते रेल यात्रियों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ट्रेनो का आवागमन पुनः बहाल किया जाए।
रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य अनुपम पांडेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रेलवे के बहुतायत स्टेशन पर काम लगा है, ठेकेदार गायब हैं, जिसके कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। रेलवे स्टेशनों पर प्रसाधन सुविधा को सुलभ शौचालय के अन्तर्गत आंवटित कर दिया गया है, जिसके कारण निम्न समस्याएं आ रही है- फ्री से पेड होने के कारण ग्रामीण गरीब उपभोक्ता, यात्री परेशान हैं। यह स्वच्छ भारत मिशन पर भी एक प्रश्न है। सुलभ शौचालय के कर्मचारियों के अभाव में ताला बंद रहता है, जिससे कारण शौचालय के आसपास गंदगी रहती है। सभी ग्रामीण व शहरी रेलवे स्टेशनों पर समुचित कर्मचारियों की नियुक्ति करायी जाय अथवा सुलभ शौचालय का आवंटन रद्द किया जाय। प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का सुचारु रुप से संचालन कराया जाय। जिस तरह जनता से सम्बन्धित होटल, पेट्रोलपम्प, मॉल आदि जैसे तमाम संस्थानो में पानी व प्रसाधन की सुविधा मुफ्त देना अनिवार्य है, उसी तरह रेलवे स्टेशनों पर भी उपभोक्तओं के लिए सुविधा मुफ्त कराया जाना चाहिए। जनपद अमेठी के गौरीगंज, गुरु गोरखनाथ धाम (जायस), कासिमपुर हाल्ट, स्वामी परमहंस (बनी), अमेठी, मां कालिकन धाम (मिश्रौली), मुसाफिरखाना, महाराजा बिजली पासी (निहालगढ़) जैसे तमाम रेलवे स्टेशनों पर शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय। टिकट काउंटर प्राइवेट लोगों को आंवटित कर दिये गये हैं, जिसके कारण यात्रियों को नकली जनरल टिकट दिया जा रहा है। जिसका एक मामला वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सामने आया है। उक्त नकली टिकट प्रकरण में उपभोक्ता जौनपुर के बदलापुर निवासी राजमणि के साथ 5 यात्रियों से वसूले गये जुर्माने की रकम पांच हजार रुपए उपभोक्ताओं को वापस कराया जाय। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। इस ठगी से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए उचित व्यवस्था की जाय।
इन तमाम सुझावों एवं आग्रह पर डीआरएम कार्यालय द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही इन सभी समस्याओं पर कार्य करते हुए दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी