Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में बजरगं दल के कार्यकर्ताओं ने एक प्रार्थना सभा में धर्मांतरण कराये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल की शिकायत पर पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
गुढियारी थाना प्रभारी भेखलाल चंद्राकर ने आज गुरुवार काे बताया कि थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके में बीती रात बजरगं दल के कार्यकर्ताओं ने भुनेश्वर यादव नामक युवक के घर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में करीब 60 से 70 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया है कि बजरंग दल की शिकायत पर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा