Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमोह, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह में बारिश के कहर से अनेक क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेंदूखेडा के साथ हटा,पटेरा क्षेत्र में अनेक ग्रामों में बाढ ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। पिछले तीन दिनों से भारी बारिश के कारण नदियों,नालों के साथ सरोवरों में भारी जल भराव देखा जा रहा है। कलेकटर सुधीर कुमार कोचर ने गुरुवार को फिर बाढ प्रभावित अनेक ग्रामों का दौरा किया। उन्होने ग्रामीणों से संवाद किया एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये तत्काल संबधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये।
महत्वपूर्ण बात यह है कि कलेक्टर कोचर पटेरा क्षेत्र में कभी पैदल चले तो कभी मोटरसाईकिल पर सवार होकर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्होने कहा कि किसी को भी घबडाने की जरूरत नहीं है बाढ प्रभावित व्यक्तियों को राशन,दवा,भोजन एवं आवश्यक सुविधाओं को पहुंचाने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं जो कार्य में लगे हुये हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव