फिर भीगी दिल्ली, एनसीआर में बादलों का डेरा, दिनभर बारिश का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक्स पोस्ट में इन इलाकों में बरसात होने का पूर्वानुमान जारी किया है।


भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक्स पोस्ट में बताया है कि पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश दर्ज की गई।


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में आज सुबह बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिनभर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। रात को भी एनसीआर में अच्छी बरसात हुई है।

आज सुबह नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम, गोल मार्केट, जनपथ और मिंटो ब्रिज इलाके में कामकाजी लोग तेज बौछारों के बीच बसों के इंतजार में खड़े दिखे। आईएमडी ने सुबह एक्स पोस्ट में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें कहा गया कि एनसीआर के बहादुरगढ़ और मानेसर में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है। समूची दिल्ली, लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी की एक्स पोस्ट के अनुसार, बुधवार सुबह 8:30 बजे से आज सुबह 6:30 बजे तक सलवान पब्लिक स्कूल (पूर्वी दिल्ली) में 42, पूसा (मध्य दिल्ली) में 40, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (नई दिल्ली) में 38, सफदरजंग (दक्षिण-पश्चिम दिल्ली) में 34, नजफगढ़ (दक्षिण-पश्चिम दिल्ली) में 23.5, प्रगति मैदान (मध्य दिल्ली) में 22.1, केंद्रीय विद्यालय नारायणा (दिल्ली) में 20.5, लोदी रोड (नई दिल्ली) में 18.5, केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी (दिल्ली) में 18 और आयानगर (दक्षिण-पश्चिम दिल्ली) में 13 मिलीमीटर बारिश हुई। आईएमडी ने आज दिनभर आमतौर पर बादल छाए रहने, बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद