Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 31 जुलाई (हि.स.)। देहात कोतवाली क्षेत्र के भरुहना गांव में बुधवार की देर शाम दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की जान चली गई। खेत के पास घर के बाहर खेल रहे समर यादव पर अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने उसकी मौके पर ही जान ले ली।
घटना के वक्त आसमान में काले बादल छाए थे और तेज गर्जना हो रही थी। उसी दौरान जोरदार चमक के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर बालक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक समर की सांसें थम चुकी थीं।
जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल भी गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पिता जितेंद्र यादव खेती-बाड़ी करते हैं और बेटे की असमय मौत से सदमे में हैं।
मामले को लेकर देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि अभी तक थाने को कोई जानकारी नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा