मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को बलिदान दिवस पर किया याद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को बलिदान दिवस पर किया याद


भाेपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह का आज (गुरुवार काे) बलिदान दिवस है। इस अवसर पर उन्‍हें याद करते हुए मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा स्वतंत्रता सेनानी, श्रद्धेय उधम सिंह जी को बलिदान दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने दृढ़ संकल्प से जालियांवाला बाग में निर्दोष निहत्थे लोगों की जान लेने वाले माइकल ओ'डायर को मौत के घाट उतार दिया। उनका जीवन युवाओं के लिए संकल्प शक्ति और मातृभूमि की भक्ति का प्रेरणादायक प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे