Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। पानीपत के थाना चांदनी बाग क्षेत्र की रहने वाली एक सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का स्कूल के बाहर से अपहरण कर सहारनपुर के होटल में ले जाकर रेप करने और छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत चांदनी बाग थाना पुलिस को दी गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
थाना चांदनी बाग पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह सातवीं कक्षा की छात्रा है। उसके 5 भाई बहन है।
उसकी पहचान छह माह पूर्व सहारनपुर निवासी सोभान नामक युवक से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से बातचीत करने लगे।
सोभान स्टूडेंट से मिलने के लिए सात मार्च को पानीपत आया था।
इस दौरान छात्रा सोभान से मिलने के लिए स्कूल के गेट पर आई, तो सोभान उसे खाने-पीने के बहाने से बाइक पर साथ बैठाकर सहारनपुर ले गया।
सोभान ने छात्रा के मना करने के बावजूद उसे सहारनपुर के होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। जिन्हें छात्रा को दिखाते हुए उसने कहा कि यदि किसी को इसके बारे में बताया, तो जान से मार दूंगा। वह किसी तरह वापस घर पहुंची।
इसके बाद भी सोभान ने छात्रा को धमकी देकर दो बार सहारनपुर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद जब सोभान द्वारा सहारनपुर बुलाने पर छात्रा ने विरोध किया तो सोभान ने छात्रा की अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। जिसका पता चलने पर स्टूडेंट ने तुरंत अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी।
मां ने स्टूडेंट को साथ ले जाकर चांदनी बाग थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी। वहीं पुलिस ने स्टूडेंट का मेडिकल कराया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में चांदनी बाग थाना प्रभारी संदीप सिंह ने कहा कि सातवीं क्लास की स्टूडेंट की शिकायत के आधार पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और छात्रा का सिविल अस्पताल से मेडिकल कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर में दबिश दी जा रही है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा