मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मालेगांव केस के फैसले को बताया न्याय की जीत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फाइल फोटो


जैसलमेर, 31 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री मंदिर बहुत जाते हैं। कांग्रेस पार्टी के लोग बताएं मैं क्या अब मेरे आस्था केन्द्रों पर नहीं जाऊं। कांग्रेस को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को भी भजन तो करना ही होगा क्योंकि झूठे वादों और जादूगरी से कुछ भी होने वाला नहीं है।

मुख्यमंत्री ने मालेगांव फैसले पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की है। उन्होंने हिन्दू टेरर जैसा अपमानजनक झूठ फैलाया और निर्दोष साधु-संतों के साथ ही पूरे समाज की गरिमा को निशाना बनाया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि हिन्दू कभी आतंकी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम तो वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ चलते हैं, क्योंकि यह हमारे संस्कारों और विचारों में है। जब हम चलते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि पांव की नीचे कहीं चींटी तो नहीं आ गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मालेगांव विस्फोट केस में सभी आरोपियों का बरी होना इस बात की पुष्टि करता है कि हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। आज मालेगांव के दुष्प्रचार का अंत हो गया है, दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक निर्णय न्याय की जीत है और सभी सनातनियों के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि हिन्दू तो सिर्फ अपनी ही नहीं पूरे संसार के कल्याण की बात करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर