Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय जीएसटी लुधियाना ने ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन क्षेत्र की कई फर्मों के विरुद्ध जांच में 62 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन फर्मों ने 342 करोड़ रुपये मूल्य की सेवाएं विदेशी संस्थाओं से आयात की थीं और उस पर जीएसटी का भुगतान नहीं किया।
केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि जांच में यह भी सामने आया है कि इन फर्मों ने जीएसटी कानूनों के अंतर्गत निर्धारित कोई भी दस्तावेजी प्रक्रिया का पालन नहीं किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह कर चोरी सुनियोजित और जानबूझकर की गई।
इन फर्मों को संचालित करने और बनवाने में शामिल दो व्यक्तियों को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। अब तक की गई इन दो गिरफ्तारियों के साथ जांच अभी जारी है, ताकि इस नेटवर्क की पूरी श्रृंखला और चोरी की कुल राशि का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा