Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 31 जुलाई (हि.स.)। बरवाला क्षेत्र के गांव बनभौरी में परिवार घर मे सोता रहा और अज्ञात चोर लाखों की नकदी व सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच में लगी हुई है। गांव बनभौरी निवासी तुषार ने गुरुवार काे पुलिस दी शिकायत में बताया कि बीती रात उनके परिवार के सदस्य अलग अलग कमरों में सोए हुए थे। अज्ञात चोर पड़ोसी की छत से हमारे घर की छत पर आ कर सीढियों से नीचे आकर कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी में रखी लाखों की नगदी व लगभग 25 लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर ले कर फरार हो गए। पीड़ित तुषार ने बताया कि रात 2:30 बजे वे वॉशरूम के लिए उठे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत ही 112 डायल कर सारे मामले की जानकारी दी। दस से पंद्रह मिनट में पुलिस कर्मी पहुंच गए। उन्होंने तुषार से चोरी की घटना की जानकारी जुटाई व पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करवाया। इसके उपरांत पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स को बुलाया व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज ली। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। चोरी के मामले की छानबीन कर रही है।इसके अलावा गांव में हुई अन्य चोरी की घटना को लेकर गांव वासी पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। चोरी की घटना को लेकर वैदिक भूमि हरियाणा के संस्थापक, अनेकों धार्मिक संस्थाओं से जुड़े प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र कौशिक ने दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार से सम्पर्क किया व पूरा आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर